जिलाधिकारी ने जांची चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम पहुंच व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
नौगांव। आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंगोत्री धाम का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत गंगोत्री के अधिशासी अधिकारी को घाटों एवं यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई, पार्किंग में जरूरी कार्यों के निमार्ण सहित सभी व्यवस्थाओं को कपाट खुलने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
रविवार को डीएम ने गंगोत्री धाम पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन गंगोत्री धाम में घाटों पर सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य को तेज गति के साथ पूर्ण करने, गरतांगली में मार्गों के साथ अन्य व्यवस्थाओं ठीक करने, लोनिवि अधिशासी अभियंता भटवाड़ी को सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त व अन्य निमार्ण कार्यों को यात्रा से पहले सुचारु करने के दिशा-निर्देश दिए l कहा गंगोत्री धाम में स्नानघाटों पर साफ-साफई व रंग- रोगन कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं को व्यवस्थित करने के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गंगोत्री रविराज सिंह बंगारी, सहायक अधिशासी अभियंता लोनिवि भटवाड़ी, राजस्व निरीक्षक हर्षिल महावीर नौटियाल सहित अन्य मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा सुगम व सुव्यवस्थित हो इस ओर अभी समय रहते गंगोत्री धाम के साथ ही यात्रा मार्गों के मुख्य पड़ावों पर पेयजल, विधुत, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त की जाए l साथ ही पुलिस विभाग यात्रा से पूर्व मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर आगन्तुकों का नाम, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करना सुनिश्चित करें l – मयूर दीक्षित, डीएम उत्तरकाशी