राजनीति
सीएम आवास में धूमधाम से मनाया गया महापर्व फूलदेई
शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम
प्रकृति का आभार प्रकट कर प्रदेशवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना
देहरादून। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से आयोजित उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई को बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया। सीएम ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवादियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोकपर्व फूलदेई कार्यक्रम के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लागातार प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को सीएम ने उपहार भेंट किये।