
स्मार्ट सिटी के कार्यों में मिली खामियों को लेकर अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
Dehradun। शहरी विकास मंत्री ने आज देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे स्मार्ट रोड परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकादारों को कार्यों को तय समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान कामों में मिली तमाम खामियों को लेकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कोताही बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कारवाई करने के लिए स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया है।
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी देहरादून के गांधी पार्क से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया है। तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर जहां गड्डे, नालियां आदि है उन्हें कवर किया जाए। जिससे खुले में पानी जमा ना हो। साथ ही समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा है। उन्होंने सीओ सोनिका को कार्य की समय–सीमा को निर्धारित करने और तय समय पर कार्य संपन्न न होने पर ठेकेदार खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल (गामा) राजपुर विधायक खजान दास, जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यूपीसीएल और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े अधिकारी और ठेकेदार उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हो रहा निर्माण : मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, टाइल्स लगाने आदि का कार्य गतिमान है।