यमुनाघाटी के चिकित्सकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बांह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
चिकित्सकों ने 29अगस्त तक मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया
Naugaon (उत्तरकाशी)। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर यमुनाघाटी के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बांह पर काली बांधकर विरोध जताया है। साथ ही 29 तक मांग पूरी न होने पर आंदोलन को चेताया है। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर यमुनाघाटी के बड़कोट, नौगांव, पुरोला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र व मोरी और डामटा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों ने आज से अपने स्थानांतरण ट्रांसफर एक्ट के तहत कराये जाने और लंबे वक्त से दुर्गम में तैनात डाक्टरों का तबादला सुगम क्षेत्रों में कराने के साथ ही दुर्गम में तैनात चिकित्सकों हेतु वेतन का 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दिए देने की प्रमुख मांग सरकार के सामने रखी है इन मांगों सहित कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और 29 अगस्त तक इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जाहिर करने की बात कही है। मांगे पूरी न होने पर डाक्टरों ने उग्र आंदोलन करने की चेतवानी दी है।