अपराध
शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में रखा सामान जलकर खाक
दुकान स्वामी ने जिला प्रशासन से की उचित मुआवजा देने की मांग
नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के मनेरा क्षेत्र में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सामान जलखर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रविवार को मनेरा स्थित थपलियाल इंटरप्राइजेज में अचानक भीषण आग से लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी कसरत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकान स्वामी ने प्रशासन से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।