वन प्रहरियों ने राज्य सरकार से की दुबारा नियुक्ति की मांग
जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मोरी में बैठक आहुत
नौगांव। जनपद के मोरी विकासखण्ड में वन प्रहरी अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। जिसमें राज्य सरकार से दोबारा नियुक्ति देने की मांग की है। कहा कि हटाने के बाद से वन प्रहरी बेरोजगार हो गए हैं। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड नौगांव, पुरोला और मोरी के वन प्रहरियों ने जिलाध्यक्ष गिरवीर राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक में वन प्रहरियों के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। उनका का कहना है कि नौकरी से हटाने जाने के बाद से वन प्रहरी बेरोजगार हो गए हैं। इससे परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। वन प्रहरियों ने सरकार से 12 महीने काम पर रखे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गत अप्रैल माह में मामले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल से भी मुलाकत की थी। जिसमें उन्होंने प्रहरियों को दुबारा ज्वाइनिंग का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। जिससे दिनप्रतिदिन आर्थिक संकट गहराता ही जा रहा है। उन्होंने सरकार से वन प्रहरियों की तत्काल बहाली की मांग की है। इस मौके पर नवीन कुमार, दफ्तर सिह, शिवराम, गजेन्द्र सिह, अनिता, सीमा, मंजीत आर्य आदि समस्त उत्तरकाशी वन प्रहरी मौजूद थे।