पुरोला (uttarkashi) पर्वतीय प्रगतिशील अंबेडकर मंच ने अपनी नई कार्यकारणी गठित कर मोरी में धनेश लाल को अध्यक्ष, विजयपाल को सचिव बनाते हुए 22 पदाधिकारियों की कार्यकारणी गठित कर पीपीए मंच को विस्तार देते हुए अंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
पर्वतीय प्रगतिशील अंबेडकर मंच मोरी में अध्यक्ष धनेश लाल,उपाध्यक्ष रोशन लाल, महामंत्री सैन राम, सचिव विजयपाल सहित 22 अन्य पदाधिकारी को कार्यकारिणी में लिया गया है।
इस बात की जानकारी। इंजीनियर सीएल भारती मंडलीय अध्यक्ष उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाज फ़ेडेरेशन,गढ़वाल मंडल ने मिडिया को दी।
देखें पर्वतीय प्रगतिशील अंबेडकर मंच के पदाधिकारियों की सूची ।