
BBC ख़बर का असर , तहसील प्रशासन ने लिया संज्ञान
पुरोला(uttarkashi) BBC ख़बर ने 11अगस्त को नौरी गांव के “स्वाधीनता सेनानी का नाम शिला पट्ट पर लिखना भुल गया प्रशासन” नाम से एक ख़बर प्रमुखता से उठाई, जिसका तहसील प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुई तहसीलदार पुरोला जिनेंद्र सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी पुरोला को पत्र लिख कर हवलदार आगम सिंह सहित छह अन्य शहीदों के नामों को भी शिला पट पर अंकित करवाने के लिए अनुरोध पत्र लिख खंड विकास अधिकारी को पत्र की प्रतिलिपि कर शहीदों के नामों को शामिल कीए जाने की बात कही।

जिसके बाद नौरी के ग्रामिणों व परिजनों ने तहसील प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले असली हीरो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और आने वाली पीढ़ी भी इनके नामों को शिला पट्ट पर देख कर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रीता पवार के नेतृत्व में बीडीओ पुरोला ने नौरी गांव पहुंच कर सभी शहीदों के नाम शिलापट्ट पर अंकित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया।


इनके नामों को आजादी का अमृत महोत्सव के शीला पट्ट पर किया दर्ज।
१– हवलदार आगम सिंह चौहान
२– हवलदार कमल सिंह चौहान
३– हवलदार देव सिंह चौहान
४–राइफल मैन सुरपाल सिंह चौहान
५–राइफल जयपाल सिंह चौहान
६–सिपाही (होमगार्ड) विशन सिंह चौहान
७–पंडित शान्ति प्रसाद
ग्रामीणों व परिजनों ने स्थानिय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश पर सर्वोच्च बलिदान देने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि है।