
BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News
Purola uttarkashi (Aug 15/24)भाजपा के अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री प्रकाश कुमार अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम आवास के सामने लगे बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ़ गए। प्रकाश कुमार का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती वह टावर से नहीं उतरेंगे। टावर पर चढ़ने का कारनामा वह पहले भी कर चूके हैं ।

