उत्तराखंड

चारधाम यात्रा 2022 : अब तक 23 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

आस्था

NaugaonRohit bijalwan 

उत्तराखंड के चारोंधामों में आज गुरुवार शाम 4 बजे तक (2340307) तेईस लाख चालीस हजार तीन सौ सात यात्रियों ने दर्शन कर लिए है। यात्रा की रफ्तार अब दिनप्रतिदिन घटती ही जार रही है।

चारों धामों में अबतक दर्शन कर चुके यात्रियों का ब्योरा

  • बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 23 जून शाम तक 827996 आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे 6027 श्रद्धालु।
  • केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 23 जून शाम तक 780731 आज चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे 5203 श्रद्धालु।
  • गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 जून तक 412119 आज शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे 3752 श्रद्धालु।
  • यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 जून तक 319461 आज शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे 2511श्रद्धालु।

हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंचे 126990 तीर्थयात्री : वहीं हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 22 जून तक 126990 यात्रियों में मत्था टेका है।  ज्ञात हो विगत 20 जून को हेमकुंड में भारी बर्फबारी  के चलते कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर यात्रियों को  पड़ावों में ही रोका गया था। जिसे अब सुचारू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button