पुरोला। उत्तराखंड के सीमांत व दूरस्थ इलाकों स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर हालत को देखते हुए, अमर उजाला फाउंडेशन व महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकास खंड में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। शिविरों में निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा।
जनपद के दूरस्थ विकासखंड मोरी में अमर उजाला फाउंडेशन व महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इस दौरान निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।
शिविर में महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ व फिजिशन मौजूद रहेगे।
11 अप्रैल को जीआईसी दोणी,
12 अप्रैल को जीआईसी जखोल,
13 अप्रैल को जीएमवीएन सांकरी
14 अप्रैल को जीआईसी आराकोट में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
आपको बताते चलें कि आराकोट आपदा प्रभावित क्षेत्र है। वर्ष 2019 की आपदा में आराकोट क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल, सड़के व रास्ते बह गए थे। जिससे आज भी यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख करना पड़ता है।