मोरी (uttarkashi)मोरी विकास खंड के जखोल गांव में पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर के विशु मेले में पहुंचे हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज व माता मंगला ने सोमेश्वर महाराज के दर्शन कर मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए मंदिर के आधार शिला का पूजन करते हुए मंदिर समिति को आश्वस्त किया कि पौराणिक मंदिर के पुनर्निर्माण में होने वाले करोड़ों रुपए लागत को हंस फाउंडेशन पूरा वहन करेगा, इस अवसर पर माता मंगला व भोले जी महाराज ने क्षेत्रवासियों को आशीष वचन भी दीया।
जखोल गांव में विशु मेले में पहुंचे हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज ने पौराणिक सोमेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन कर करोड़ों की लागत से पुनर्निर्माण होने वाले सोमेश्वर महादेव मंदिर की आधारशिला रख भूमी पूजन भी किया इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंची श्रद्धालुओं को हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज ने आशीष वचन देते हुए मंदिर समिति को आश्वस्त किया कि मंदिर के पुनर्निर्माण में होने वाले लागत को हंस फाउंडेशन वहन करेगा।
मंदिर समिति ने इस दौरान भव्य भंडारे का आयोजन भी किया था। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष जनक सिंह सचिव गुलाब सिंह रावत,कानूनी सलाहकार किशन सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह रावत, विजय पाल सिंह, सूरत सिंह,सीलदार सिंह,लाइवर सिंह रावत, हाकम सिंह, योगे सुंदरियाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।