Srinagar (पौड़ी)। श्रीनगर के बिड़ला परिसर में दो साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव के बाद छात्रों में महाभारत देखने को मिली जहां के छात्र खून से लथपथ होते हुए दिखाई दिए। मामला श्रीनगर गढ़वाल के गढ़वाल विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर से जुड़ा हुआ है, जहां कोविड काल के बाद हुए छात्रसंघ चुनाव में, नतीजे घोषित होने के बाद छात्रों में आपसी विवाद हो गया जिसमें कुछ छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल भी हो गए बताया जा रहा है कि निर्दलीय महासचिव प्रत्याशी सूरज नेगी के समर्थकों के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट में कई छात्र चोटिल व लहूलुहान भी हुए हैं, प्रत्याशी के समर्थकों व स्थानीय महिलाओं ने श्रीनगर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की, वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।