पुलिस
बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला, आज सुबह जंगल में मिला क्षत–विक्षत शव, ग्रामीणों में आक्रोश
दुःखद
पौड़ी (देहरादून)। गौशाला के पास घात लगाए बैठे गुलदार ने 5 वर्षीय बच्चे को उठाकर रात के अंधेरे में झाड़ियों में ले गया। रातभर काफी खोजबीन करने के बाद आज सुबह बच्चे का क्षत–विक्षत शव मिला है। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना है।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि जनपद पौड़ी के पाबौ पैठानी क्षेत्र के बड़ेथ गांव में गौशाला के समीप घात लगाकर बैठे गुलदार ने 5 वर्षीय आर्यन पर हमला कर जंगल की ओर उठाकर ले गया। परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर टॉर्च के उजाले से आर्यन की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद आर्यन का क्षत विक्षत शव जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद किया है।