हल्द्वानी : गोला नदी में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत
दुःखद ,दारोगा की मौत से पुलिस विभाग शोक में डूबा
देहरादून। हल्द्वानी के गोला बैराज नदी में काठगोदाम चौकी प्रभारी की डूबने से मौत हो गई जबकि सिपाही को गोताखोरों ने बचा लिया। दारोगा की मौत से पुलिस विभाग शोक में है।
जानकारी के अनुसार मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह सिपाही के साथ गोला बैराज में गश्त गए थे। इस दौरान दीपक कोरंगा निवासी कपकोट बागेश्वर नदी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए सिपाही प्रताप गढ़िया नदी में कूद गए।चौकी प्रभारी भी दोनों बचाने के लिए नदी में कूदे।दोनों पुलिसकर्मियों ने दीपक को बचा लिया जबकि चौकी प्रभारी भंवर में फंसकर डूबने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे। गोताखोरों ने सिपाही को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि चौकी प्रभारी को बदहवास अवस्था में बाहर निकाला गया। गोताखोरों ने चौकी प्रभारी को बाहर निकाल दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चौकी प्रभारी को मृत घोषित कर दिया। अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे। इस खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।