बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Kedarnath/ yamunotri (15 nov)केदारनाथ और यमुनोत्री धाम मन्दिरों के कपाट आज भैया दूज के पावन अवसर पर विधि विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ अगले छः माह के लिए बंद कर दिए गए,बाबा केदार नाथ की पंचमुखी उत्सव डोली सेना के बैंड के साथ आज गौरी कुंड पहुंच जायेगी,तो वहीं मां यमुना की उत्सव डोली अपने भाई शनि देव की अगुवाई में ढोल बाजों के साथ शीत कालीन गद्दी स्थल खरसाड़ी (खुशी मठ)पहुंच जायेगी।
वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान के साथ भैया दूज के पावन अवसर पर आज शीतकाल के लिए बाबा केदार नाथ और यमुना मैया के कपाट अगले छः माह के लिए दर्शन के लिए बंद कर दिए गए,अब बाबा केदार नाथ के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और यमुना मैया के दर्शन खरसाड़ी (खुशी मठ) में हो सकेंगे।