बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क–सिलक्यारा टनल अपडेट
Uttarkashi (16 Nov) उत्तरकाशी के ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा बैंड के पास निर्माणधीन टनल के अन्दर का कुछ हिसा 12 नम्बर को सुबह पांच बजे के आस पास धस गया था। जिसमें टनल के अंदर काम कर रहे लगभग 40 मजदूर जिंदगी और मौत की सांसे लेने को मजबूर हैं। हालांकि बचाव दल प्रशासन के नेतृत्व में युद्धसत्तर पर बचाव कार्य में लगा है।
मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बंद टनल के अन्दर स्टील के पाइप डालने के लिए कार्यरत ऑगर ड्रिलिंग मशीन के पुराने प्लेटफॉर्म को नष्ट कर नई ड्रिलिंग मशीन की स्थापना के लिए प्लेटफॉर्म लेवलिंग का काम जोरों पर हैं।
मौके पर बचाव दल के विशेषज्ञों द्वारा संभावना जताई जा रही है। की आज दोपहर या देर शाम तक सभी मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल कर लिया जायेगा। वहीं डीएम अभिषेक रुहेला मौके पर बचाव कार्यों का खुद निगरानी कर रहे हैं।