
बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क Breaking News
Shrinagar (15 Nov)जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असेर इलाके में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में प्रथम सूचना के आधार पर मौके पर ही पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जो अब बढ़कर 33 बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत बचाव अभियान चला रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जम्मू कश्मीर पुलिस दुर्घटना की जांच करने में जुट गई है
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत बचाव अभियान चला रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जम्मू कश्मीर पुलिस दुर्घटना की जांच करने में जुट गई है.इधर, प्रधानमंत्री ने डोडा हादसे पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार के मुताबिक, डोडा जिले में यात्रियों से भरी एक बस बुधवार को सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.अधिकारियों ने कहा कि बस में लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे. ये हादसा तब हुआ, जब बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान चलाया. हादसे से कई लोग बस में फंसे थे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाल कर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाद में हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई.
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती घायल हुए लोंंगो का इलाज कराना है. घटना के बाद कई बड़े अधिकारियों ने अस्पताल और घटनास्थल का निरक्षण किया.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.