कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी ने पांच माह से लापता युवक को सकुशल परिजनों को सौंपा
माह अप्रैल में घर पर बिना बताए गया युवक जम्मू/कश्मीर के एक होटल में कर रहा था काम
Naugaon (उत्तरकाशी)। कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी ने पांच महीने से लापता युवक की खोजबीन और पूछताछ कर जम्मू/कश्मीर से वापस बुलाकर आज सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अपने बिछड़े बेटे के मिलने के बाद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार माह अप्रैल 2022 को कोर्ट रोड उत्तरकाशी निवासी देवी प्रकाश नौटियाल पुत्र हरि कृष्ण नौटियाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पुत्र रितेश नौटियाल(17) व अरविंद (17) पुत्र भागचंद सिंह निवासी राणा भवन लदाडी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत केस दर्ज किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक भगवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।अरविंद बिष्ट जून महीने में सुरक्षित घर वापस आ गया था। लेकिन वादी का पुत्र रितेश नौटियाल घर वापस नहीं आया। कोतवाल दिनेश कुमार ने इस मामले में अरविंद को कोतवाली पर बुलाकर जानकारी जुटाई गयी। मालूम हुआ कि वह दोनों नौकरी की तलाश में घर से भागकर देहरादून होते हुए दिल्ली गए जहां से उनको 7000/रुपए प्रतिमाह की सैलरी पर जम्मू/कश्मीर भेजा जा रहा था। अरविन्द उसी समय वापस आ गया। किन्तु रितेश नौटियाल ने वापस आने से मना कर दिया वह नौकरी करने जम्मू/कश्मीर चला गया था। मामले में सूझबूझ का परिचय देते प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा युवक के बारे में जानकारी जुटाई गयी। तो ज्ञात हुआ कि रितेश नौटियाल अभी जम्मू/कश्मीर में किसी होटल में काम कर रहा है। पुलिस द्वारा फोन के माध्यम से युवक से संपर्क साध गुमशुदा रितेश नौटियाल को जम्मू/कश्मीर से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून बुलाया गया। वहां से कोतवाली पुलिस के सिपाही महिपाल सिंह व अनिल कुमार द्वारा रितेश को उत्तरकाशी लाया गया। जिसके बाद युवक को आज सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपने लापता बेटे को पाने के बाद परिजनों द्वारा पुलिस आभार व्यक्त कर खूब सहारा गया।