पुरोला uttarkashi। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का एक पत्र लोक निर्माण विभाग में बाढ़ भूस्खलन के कार्यों के लिए आगणन बनाने के लिए दीया गया था जिसे विभागीय कर्मचारियों ने गायब कर पुरोला से जखोल तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर विधायक दुर्गेश्वर लाल की हस्ताक्षर स्कैन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यवाही हेतु भेजा गया है
इस पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून में पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसपी उत्तरकाशी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने महानिदेशक को जारी पत्र में लिखा है कि उनकी छवि धूमिल करने वह कूट रचित हस्ताक्षर करने में लोक निर्माण विभाग पुरोला की भूमिका संदेह के घेरे में है ।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं। तो अवर अभियंता चेतना पुरोहित व सुनीत सिंह इस मामले से बिल्कुल पल्ला झाड़ते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है।