बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क न्यू दिल्ली
New Delhi (March 16/24) मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की इस बार देश भर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी साथ करवाए जाएंगे और चुनावों के परिणाम 4 जून को घोषित किया जायेगा। उत्तराखंड में पहले चरण 19 अप्रैल में मतदान संपन्न हो जाएगा ।
* पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को 102 लोक सभा सीटों के लिए होगा जिसमें उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में मतदान होंगे
* दूसरा चरण 26 अप्रैल को 89 सीटों के लिए मतदान
*तीसरा चरण 07 मई 94 सीटों के लिए मतदान
* चौथा चरण 13 मई को 96 सीटों के लिए मतदान
* पांचवे चरण का मतदान 20 मई को 49 सीटों के लिए
* छठे चरण का मतदान 25 मई को 57 सीटों के लिए मतदान
* सातवें चरण का मतदान 01जून को 57 सीटों के लिए मतदान
* 4 जून को मतदान के नतीजों की गणना होगी।
साथ ही चार राज्यों सिक्किम , अरुणाचल , ओडिशा, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी किया गया है
सिक्किम में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे
ओडिशा 13 मई को विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे
अरुणाचल 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे
आंध्र प्रदेश 13 मई को विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि
* हिंसा मुक्त चुनाव संपन्न करना पहली प्राथमिकता
* इस बार 97 करोड़ वोटर करेगें अपने मत का प्रयोग
* 1.82 करोड़ नए वोटर
* देश भर में 10 लाख मतदान केंद्र
*21.5 करोड़ युवा मतदाता
*82 साल से ऊपर के मतदाता घर से वोट कर सकेंगे।
*21 हज़ार पर्यवेक्षक नियुक्त