बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
New Delhi March 21/24 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2हज़ार आठ सौ करोड़ रुपए के दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी आज केजरीवाल के घर पर पूछताछ करने पहुंची, जहां से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया । ईडी की कार्यवाही के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में उतर गए। सीएम आवास और ईडी दफ़्तर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
2हज़ार आठ सौ करोड़ रुपए के दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए दस समन जारी किए लेकीन सीएम केजरीवाल ईडी के समन पर ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए और हाई कोर्ट में गिरफ्तारी के विरोध में याचिका दायर की जिसे कार्ट ने आज ख़ारिज कर दी उसके बाद ईडी ने सीएम आवास पहुच कर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली के स्पीकर ने कहा कि दिल्ली की सरकार केजरीवाल के नेतृत्व में ही चलेगी चाहे केजरीवाल को जेल भेजा जायेगा।