BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,uttarkashi (Jun 05/24) पंचायती राज निदेशालय द्वारा स्वछता के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद में पुरोला विकासखंड की मठ ग्राम पंचायत को चुना गया। ग्राम पंचायत मठ को पांच लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस चयन पर ग्राम प्रधान अरविंद पंवार ने सभी ग्राम वासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद दीया।
निदेशक पंचायती राज निधि अग्रवाल द्वारा ज़ारी पत्र में बताया गया कि प्रदेश के 13 जिलों से एक–एक ग्राम पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चुना जाएगा। चयनित ग्राम पंचायतों को पांच लाख रूपए का पुरुस्कार दीया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में निदेशालय स्तर पर उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकाशखंड के मठ ग्राम पंचायत का चुनाव किया गया । उक्त ग्राम पंचायत को पंचायती राज निदेशालय ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चुना जिन्हें अब पांच लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
मठ ग्राम पंचायत के प्रधान अरविंद पंवार ने सभी ग्राम वासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।