featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पेयजल आपूर्ति को लेकर सड़को पर लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष भी बैठे धरने पर 

BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क बड़कोट 



Barkot/Uttarkasi (Jun 06/24) यमुनोत्री के प्रवेश द्वार नगर पालिका बड़कोट के नगर वासियों को इन दिनों पेजल के लिए खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगर छेत्र में पेयजल आपूर्ति का आलम यह है कि पूरे दीन लोगों को पानी की एक बाल्टी के लिए पेयजल टैंकर के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। आज नगर वासियों ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अविलंब यमुना नदी से बड़कोट नगर के लिए पंपिग योजना बनाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जलसंस्थान द्वारा लिए जा रहे जलकर को समाप्त करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान भी धरने पर बैठ गए।

 तहसील परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन पर बैठे लोग
अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी

नगर पालिका बड़कोट छेत्र के वासिंदों ने आज नगर छेत्र में पेयजल आपूर्ति की लचर व्यवस्था के विरोध में आज तहसील परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर। नगर पालिका छेत्र में अविलंब रूप से पेयजल आपूर्ति को सुचारू ढंग से संचालन व यमुना नदी से नई पंपिंग योजना बनाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में नगर छेत्र में फैली पाइप लाइन को व्यवस्थित करने व वार्षिक जलकर को माफ़ करने की मांग की गई। इस अवसर पर युवा नेता अजय सिंह रावत, विजयपाल रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति व सिंचाई की पूर्ति करने वाली यमुना के तट पर बसे लोग पेयजल की किल्लत के लिए जूझ रहे हैं। जो बहुत बड़ी विडंबना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button