स्वास्थ्य

मेडिकल कॉलेज प्रकरण : डॉ निधि उनियाल का तबादला रुका, जांच के आदेश

मुख्यमंत्री धामी को सोशल मीडिया पर मिल रही खूब सराहना

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश दिए हैं । सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को मामले की तथ्यात्मक जांच कर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून। सोशल मीडिया और समाचार पत्रों पर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस प्रदूनकरण की जांच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी है। सीएम ने मामले का संज्ञान लेते डॉक्टर निधि उनियाल का तबादला निरस्त कर मामले की जांच के बाद सोशल मीडिया इस कदम को खूब सहारा जा रहा है।

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डॉक्टर निधि उनियाल ने इस्तीफा दे दिया था। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद डॉ निधि उनियाल ने एक चैनल इंटरव्यू में बताया कि उन्हें गुरुवार को आईएएस डॉ पंकज पांडे की पत्नी के स्वास्थ्य जांच के आदेश हुए थे। अस्पताल में ओपीडी के चलते वह व्यस्त थीं, लेकिन फिर भी उन्हें अफसर के आवास भेजा गया। आरोप है कि आईएएस की पत्नी ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की। इसके बाद डॉक्टर के अल्मोड़ा स्थानांतरण होने का आदेश जारी हुआ जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर सरकार की खूब किरकिरी हुई और अफसरशाही हावी होने के बात फिर सामने आई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसका संज्ञान लेकर जांच बैठा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!