featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

मिनिस्टीरियल सर्विसेस एसोसियेशन ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को लिखा ज्ञापन 

बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क 

Purola (07 Dec 23)उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेस एसोसियेशन के कर्मचारीयों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारीयों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अधिकांश मांगों पर शासन स्तर से सचिव/ अपर सचिव स्तर की वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर सहमती बन गई थी जिसका कार्यवृत्त  भी शासन स्तर से जारी हो गया था । बावजूद इसके अभी भी उनके मामले ठंडे बस्ते में डाल दिए गए।

आज तहसील परिसर में उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेस एसोसियेशन के कर्मचारीयों ने आरडी नौटियाल की अगुवाई में अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय स्तर से मिनिस्टीरियल कार्मिकों की लम्बित 21 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण हेतु शासन के साथ कई दौर की वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर सहमती बन चुकी थी, जिसका विधिवत् शासन द्वारा कार्यवृत्त भी जारी किया गया है। लेकिन मामला अभी भी ठंडे बस्ते में ही पड़ा है।

साथ ही फैडरेशन के मांग पत्र के जिन बिन्दुओं पर पूर्व में समझौता / सहमति बनी थी, जिसमें मुख्य रूप से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 22 वर्ष करने पर पदोन्नति में पात्रता हेतु शिथिलीकरण की सुविधा पुनः निरन्तर बाहाल करने की मांग पर सचिव (कार्मिक) स्तर पर सम्पन्न हुई बैठक के निर्गत कार्यवृत्त में पूर्व निर्णय के विपरीत दर्शते हुये पुनः समीक्षा की बात कही गयी है। इसी प्रकार शासन स्तर पर बनी सहमति के अन्य बिन्दुओं पर भी अतिथि तक शासनादेश जारी नहीं हो जाये है। उक्त स्थिति में प्रदेश के मिनिस्टीरियल कार्मिकों में भारी आक्रोश को देखते हुये फैडरेशन को चरण बद्ध आन्दोलन का निर्णय लेने के लिए बाध्य हाना पड़ा है। वर्तमान में फैडरेशन द्वारा घोषित चरणबद्ध  घोषित आन्दोलन के द्धितीय चरण में आज समस्त जनपदों में मिनिस्टीरियल कार्मिकों द्वारा शान्तीपूर्वक धरना / प्रर्दशन आयोजित कर उप जिलाधिकारी  के माध्यम से 21 सूत्रीय मांग पत्र सीएम को लिखा।कर्मचारीयों ने अपने 21 सूत्रीय मांगों को  जल्द निपटाने की मांग करते हुए शासनादेश जारी करने की बात कही।

इस अवसर पर शैलेंद्र प्रसाद नौटियाल, सुरेश चंद डिमरी, मनोज रावत, नितिन पोखरियाल, सुरेश नौटियाल, सचिन ध्यानी, धनपाल, मंजू डिमरी  सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button