
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Purola (19 Dec 23) पुरोला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय भोजन माताओं की खंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बनीता ने प्रथम, गीता द्वितीय, तो रिंकी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगी में स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

जीजीआईसी पुरोला में आयोजित खंड स्तरीय एक दिवसीय भोजन माताओं की पाक कला प्रतियोगिता संपन्न हुई।

प्रतियोगी में कई भोजन माताओं ने प्रतिभाग कर स्थानीय व्यंजन सीडे,असके,लगड़ी पकोड़ा,सोऊं,अरसे आदि बनाकर पेश किया। इस प्रतियोगिता में UPS पुजेली की बनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो PS बेस्टी की गीता द्वितीय स्थान और PS उदकोटी की भोजन माता रिंकी तृतीया स्थान पर रही।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे और विजेता भोजन माताओं को खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी ने पुरुस्कृत कर प्रमाण पत्र भी दिए।
इस अवसर पर जीआईसी के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ऋतम्भरा सेमवाल, बीएल शाह, डॉक्टर बीके सिलवाल, सुरेंद्र चौहान, रचना टम्टा आदि मौजूद रहे