पुलिस
ब्रेकिंग न्यूज : ऑल्टो कार और पिकअप की आमने–सामने भिंडत, कोई हतायत नहीं
नौगांव। मुंगरा पुल के पास कार और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा है। किसी प्रकार के हतायत की सूचना नहीं है। जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के पुरोला मार्ग पर मुंगरा पूल के पास आज करीब 9 बजे पुरोला से आ रही पिकअप ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा है। किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। दोनों पक्षों ने मामला आपस में ही सुलझा लिया है।