featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

विधायक ने अपनी घोषणा को तीन दिनों में ही पहनाया अमली जामा, लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला

Purola (Jan 25/24) विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला गांव में गत 22 जनवरी को श्रीगुल मंदिर निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की थी , विधायक ने तीन दिनों में ही अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए आज विधायक निधि से 10 लाख रूपए का पत्र मंदिर समिति को जारी कर दीया, साथ ही शेष धनराशि 05 लाख रूपए को जिला योजना के तहत् कुछ माह में देने की बात कही। पत्र जारी करने पर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने श्रीगुल मंदिर समिति को दस लाख रुपए की धनराशी का पत्र सौंपा

 

22 जनवरी को दिपोत्सव पर्व पर पुरोला गांव मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने  ग्रामीणों की मांग पर पुरोला गांव में श्रीगुल मंदिर निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की थी, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तीन दिनों में ही अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए आज मंदिर समिति के पदाधिकारियों को विधायक निधि का 10 लाख रुपए का पत्र जारी करते हुए शेष 05 लाख रुपए धनराशि को जिला योजना के तहत् कुछ दिनों में जारी करने का आश्वासन दीया।

पत्र जारी करने पर श्रीगुल मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में भाजपा नेता लोकेश उनियाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष राधे कृष्णा उनियाल, कोषाध्यक्ष मंदिर समिति कविंद्र असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, अष्टम असवाल, अनुज असवाल, महीदेव असवाल,जगदीश हिमानी,जयवीर हिमानी , राजेश कुमार, सुशील नाथ, दिनेश उनियाल,बिजेंदर रावत ,भगवान सिंह चौहान, अमीचंद शाह, राजेंद्र असवाल ,राजेंद्र प्रसाद उनियाल,लखन चौहान, दिवाकर नौटियाल,शंभू प्रसाद , राहुल देव नौटियाल ,प्रधान कुलदीप, अरविंद सिंह चौहान, टीटू शर्मा ,भगवान शर्मा ,पूर्व प्रधान दिनेश रावत, उपेंद्र शर्मा, जयवीर केतुरा,  दिनेश चौहान ,चंद्रशेखर नौटियाल ,अंकित राणा आदि क्षेत्र के तमाम लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button