आईटीआई बड़कोट में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित
Naugaon। आईटीआई बड़कोट में आज विश्वकर्मा दिवस के साथ सत्र–2022 के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
विधायक डोभाल ने विभिन्न व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसलाअफजाई की। साथ ही पासआउट प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आईटीआई प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अध्यक्षता प्रधानाचार्य एनके खुगशाल ने की।
ये रहे उपस्थित : हसंपाल बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, ताजवर सिंह कलूड़ा, कार्यदेशक एचपी सेमवाल, जगमोहन सिंह राणा (भंडारी), अनुदेशक प्रकाश चौहान, देवेंद्र चंद, यशपाल रावत, मनोज भंडारी, रमित रावत सहित विगत वर्ष एवं वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों एवं उनके अभिभाव रहे।