BBC ख़बर, Breaking New
नौगांव/नौगांव के मुरारी गांव के पास यमुनोत्री –देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीजीएमओ की बस के नीचे आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत ।
नौगांव के मुरारी गांव के पास उत्तरकाशी से पुरोला आ रही बस यमुनोत्री –देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीजीएमओ की बस संख्या UK 07TC 0787 की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई बताया जा रहा है मृतक 85 वर्षीय बुजुर्ग नथु पुत्र संनकु की गाड़ी के पिछले टायर के निचे आने से दर्दनाक मौत हो गई गई । वाहन चालाक और परिचालक को पुलिस ने अपने हिरास में ले लिया है। इस घटना की बाद क्षेत्र में भारी रोष है।