नेशनल “ट्रेडर्स डे” पर नौगांव के व्यापारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Naugaon। 41वें नेशनल “ट्रेडर्स डे” के मौके पर प्रांतीय उद्योग जिला व्यापार मंडल यमुनाघाटी और नौगांव व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज चौराह पर “हर घर तिरंगा” अभियान कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है।
41वें नेशनल “ट्रेडर्स डे” के मौके पर मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल यमुनाघाटी अध्यक्ष कबूल पंवार ने व्यापारियों को व्यापार के उद्देश्य और सम्मान के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारियों पर जीएसटी थोप कर जो उत्पीड़न किया जा रहा है। उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान जान गंवाने वाले व्यापारियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने छूटे हुए व्यापारियों से संगठन की सदस्यता लेने की अपील की है। व्यापारियों ने सभी लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित : पूर्व मंडल अध्यक्ष नौगांव जगदीश असवाल, प्रांतीय मंत्री तिलक चंद रमोला, जिला महामंत्री हरदेव राणा, राजेश रावत, अर्जुन रावत, सुमित रावत, नितिन रमोला, मनोज कुमार, अरविंद पंवार, दीपक अग्रवाल, जोगेश्वर, रमेश, भरत, अजब सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।