वीडियो देखने को लाल बटन क्लिक करें,🖕
BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola (May 30/24) पुरोला के डेरिका के पास एक ऑल्टो कार में एक चीड़ का पेड़ गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लाया गया।
जरमोला से पुरोला की तरफ आ रही एक ऑल्टो कार के ऊपर डेरिका से एक किमी पीछे बिस्कुडी खड्ड पर एक चीड़ का पेड़ गिर गया जिसमें ऑल्टो कार बुरी तरह पिचक गई जिसमें चालाक सहित एक अन्य युवक सवार थे। वाहन चालाक विक्की पुत्र खुशी राम उम्र लगभग 25 वर्ष गभीर रुप से घायल हो गया व आज़ाद पुत्र जमुनू 26वर्ष मौके पर ही मौत हो गई दोनों ही युवक डेरिका पुरोला के बताए जा रहे हैं।