अपराधउत्तराखंडपर्यटनपुलिसयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत डॉक्टर सहित चार घायल 

बागेश्वर/ बागेश्वर के तुपेड़ के पास, रीमा उद्यम स्थल की दवा पहुंचाकर वापस लौट रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई और एक चिकित्सक समेत 04 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी समेत पुलिस दल जिला अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन संख्या यूके-02-सीए-0049 आयुर्वेदिक दवा लेकर शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय से रवाना हुआ और उसके द्वारा चौंरा, बनलेख, उद्यमस्थल तथा जलमानी के अस्पतालों में दवाएं पहुंचाई गईं, वापस लौटते समय वाहन तुपेड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 24 वर्षीय नेपाली मजदूर विनोद पुत्र भक्ता बहादुर निवासी दयलेख नेपाल हाल नुमाईसखेत, बागेश्वर निवासी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा रीमा उद्यम स्थल में तैनात 26 साल के डॉ. अनुराग सरकार पुत्र अरुण सरकार, चालक 36 साल के भुवन परिहार पुत्र दरबान परिहार, 24 साल के रतन महत पुत्र अर्क बहादुर देहलेख नेपाल हाल नुमाइश खेत, 45 साल के प्रदीप नेगी पुत्र स्व भूपेंद नेगी निवासी मजियाखेत बागेश्वर घायल हो गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!