पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला का सन्दिग्ध हत्यारोपी देहरादून से गिरफ्तार
उत्तराखण्ड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को सौंपा
देहरादून/नौगांव। उत्तराखंड एसटीएफ ने पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी देहरादून से गिरफ्तार हुआ है। पंजाब एसटीएफ ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
पंजाब में कांग्रेस नेता और गायक (singer) सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी ने ली थी। इस हत्याकांड को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा था। इस बीच पंजाब एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क किया। सूचना दी गई थी हत्याकांड में शामिल लोग उत्तराखंड भी आ सकते हैं। इस पर उत्तराखंड एसटीएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया था। सोमवार को उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी नयागांव क्षेत्र में देखी गई है। घेराबंदी कर कार को रुकवा लिया। कार के अंदर मौजूद एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ देर बाद पहुंची पंजाब पुलिस के हवाले आरोपी को किया गया है। आरोपी को एक गोपनीय स्थान में ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।