पुरोला : गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान और टौंस वन प्रभाग और शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व हरेला
Naugaon। जनपद उत्तरकाशी के टौंस वन प्रभाग, शिक्षण संस्थानों, वन पंचायतों, गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान में पौधारोपण कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया है। टौंस वन प्रभाग पुरोला के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज वन पंचायत कुरड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, वन क्षेत्राधिकारी अमिता चौहान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान में रोपे गए 300 पौधे : गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पार्क के अंतर्गत रुपिन, सुपिन और सांकरी रेंज में 300 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पोधे रोपकर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उपनिदेशक डीपी बलूनी , ब्लॉक प्रमुख मोरी वचन पंवार, वन क्षेत्राधिकारी सब्बल लाल सैलानी, उपवन क्षेत्राधिकारी अनिल रावत, दिनेश बिष्ट, सुधा उनियाल, रंजीत कुमार, प्रवेश बडोनी आदि मौजूद रहे। ग्रीनरी कार्यक्रम के तहत किया गया पौध रोपण : स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में आज प्राचार्य डॉ अरविन्द किशोर तिवारी की देखरेख में ग्रीनरी कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कर हरेला पर्व मनाया गया है। इस मौके पर ग्रीनरी प्रभारी डॉ विशंभर विशंभर जोशी, विनय प्रकाश नौटियाल, एनएसएस प्रभारी फातिमा खान, भोपाल सिंह कार्की, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, दीपक सिह, कृष्ण देव रतूड़ी, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी विनोद कुमार, डॉ प्रियंका, राजीव नौटियाल, नरेश शाह, शीशपाल चौहान, मनवीर सिंह, कुन्दन सिह रावत, अष्टम सिह, प्रहलाद, रमेश, ललिता मौजूद थे।