
नौगाव/डामटा। राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ का नौ दिवसीय प्राथमिक शिक्षण वर्ग का शुभारम्भ भारत माता व डॉक्टर हेडगेवार के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ डामटा में शुरु हुआ वक्ताओं ने अपने अभिभाषण में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी सेवाभाव के कार्यों में लगा हुआ है।डामटा में शुरु हुए आरएसएस के नौ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 74 स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे, प्रथम दिवस के सत्र उद्घाटन पर जिला प्रचारक नरेश ने अपने अभिभाषण में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी सेवाभाव के कार्यों में लगा हुआ है इसके अलावा संघ के स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। वही जिला कारवाह गोविन्द सिंह राणा ने बताया कि स्वयंसेवकों में राष्ट्र निर्माण के साथ ही चरित्र निर्माण व सेवा भाव सर्वोपरी होना आवश्यक है 9 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में संघ स्थापना, चर्चा सत्र, चक्रिय बैठक बौद्धिक, एकात्मतास्त्रोत अध्यापन आदि सत्र चलेंगे जिसमें स्वयंसेवक आरएसएस की रीति नीति से परिचित होकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों में जुट जाएंगे।
इस अवसर पर जिला प्रचारक नरेश,जिला बौद्धिक प्रमुख किताब सिंह,शारीरिक प्रमुख रणवीर,व्यवस्था प्रमुख विक्रम रावत,सेवा प्रमुख शंकर,प्रचार प्रमुख फकीर सिंह रावत,गण शिक्षक डॉ गणेश, सर्व व्यवस्था प्रमुख दिनेश बडोनी आदि लोग शामिल रहे।