
बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क
देहरादून/नई दिल्ली/पुरोला,राजकीय शिक्षक संघ की आपात बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पेंशन से वंचित शिक्षकों ने आंदोलन की राह पर जाने का फैसला लेते हुए यह भी फैसला लिया कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई लिखाई का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड और राष्ट्रीय शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें दोनों मंडल (गड़वाल, कुमाऊं) कार्यकारिणी एवम् 13 जनपद के अध्यक्ष मंत्री तथा प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मिलित हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, शिक्षा मंत्री की सहमति के पश्चात भी कुछ प्रगति संगठन को नहीं दिखाई दी जिसके कारण यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि अगर शिक्षा मंत्री के द्वारा मुद्दों पर सहमति बनी या जल्द ही उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड बाध्य होकर क्रमबद्ध आंदोलन करेगा।साथ ही वार्ता का क्रम जारी रहेगा एवं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छात्र हित सर्वोपरि मानते हुए जो व्यवधान उत्पन्न होगा उसकी भरपायी पदाधिकारी अतिरिक्त वादनों से पूर्ण करेगी या रविवार को अतिरिक्त कक्षा लगा कर भरपाई करेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रयास किया जायेगा कि संगठन और सरकार में टकराव की स्थिति नहीं आयेगी और सरकार प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं की भावनाओं को समझते हुए यथासमय उचित निर्णय लेगी ऐसा संगठन का मानना है ।
आंदोलन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-
🔘27 सितंबर को प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ सदस्य स्कूलों में काली पट्टी बांध कर पठन पाठन करेगा ।
🔘8अक्टुबर -रविवार को देहरादून में सरकार जागरण रैली अयोजित की जाएगी
🔘16अक्टुबर को 13 जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
🔘26 अक्टूबर दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
🔘30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी ।

तत्पश्चात् भी अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो बाध्य होकर राज्य स्तर पर बृहद आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाब शासन /सरकार की होगी ॥बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान तथा संचालन प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्युली ने किया।बैठक में समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी ,मंडल कार्यकारिणी तथा जनपद कार्यकारिणी सम्मिलित रही।
वहीं दूसरी ओर पुरोला में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव नौडियाल, त्रेपन सिंह रावत, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, रोशन गडोई, रघुवीर सिंह रावत, होशियार सिंह चौहान,कविता जैन, सरोज नेगी, दीपिका कंडियाल आदि बैठक में शामिल रहे