शिक्षा
सात फरवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल
नौगांव। मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन ने पत्र जारी कर कहा कि 7 फरवरी से कक्षा 1 से 9 तक के विद्यालय भौतिक रूप से खुलेंगे। साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के आदेश दिए।
मुख्य सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड निदेशक माध्यमिक शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड को पत्र जारी कर राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों को छोड़ समस्त शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन-पाठन का आदेश दिया। साथ ही अध्यापक ऑनलाइन लाइव प्रसारण कक्षा में हो रहे पठन-पाठन की क्रियाकलापों को जारी रखेंगे। जिससे भौतिक रूप से उपस्थित न होने वाले छात्र अपने घर बैठे ही कक्षा में चल रहे पठन-पाठन को आसानी से ग्रहण कर सकें।