शर्मनाक : इलाज कराने अस्पताल पहुंची युवती से डॉक्टर ने की छेड़छाड़
विरोध करने पर बीमार युवती को अस्पताल से भगाया
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, प्रबंधन ने डॉक्टर को किया निलबिंत
नौगांव। राजधानी के प्रेमनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करने पहुंची युवती से डॉक्टर ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि युवती ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसको अस्पताल से भगा दिया। मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर प्रबंधन से शिकायत की। डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार युवती ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि युवती पेट की समस्या से ग्रसित थी। वह चेकअप के लिए ईएसआई अस्पताल बंजारावाला गई। इसके बाद वह गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में दिखाने के लिए पहुंची। यहां डॉक्टर के कहने पर उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया। रिपोर्ट मंगलवार को मिलनी थी। युवती मंगलवार को रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंची थी। आरोप है कि डॉ. पीके सिंघल उसे चेकअप करने की बात कहकर उसे अपने साथ कमरे में ले गए। आरोपहै कि डॉ. सिंघल ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसका युवती ने विरोध किया। आरोप है कि डॉक्टर ने उसने डांटकर भगा दिया। डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।