बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी Breaking News–
Uttarkashi (May 31/24) गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों की दबने की सूचना है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमो को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।उक्त स्थान से तीन घायलों को 108एम्बुलेंस सेवा से लाया जा रहा है।पुलिस,SDRF, NDRF,108 एम्बुलेंश, राजस्व टीम ,आपदा QRT टीम घटना स्थल के लिए रवाना।
आज दोपहर 12:59 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों चट्टान के नीचे दबने की सूचना प्राप्त हुई है जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान के लिए पुलिस, SDRF, NDRF, 108 एम्बुलेंस राजस्व टीम, आपदा QRT टीम मौके पर मौके पर भेजी गई।
एक निजी बोलेरो वाहन ,एक बाइक , एक मारुति 800 वाहन, तथा BRO एक ट्रक, एक जेसीबी मशीन ,एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है तथा पांच व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु सीएससी हर्षिल ले जाया गया है तथा एक की मृत्यु घटनास्थल पर ही होनी बताई गई उक्त स्थान पर अभी लगातार पत्थर आ रहे हैं दोनों ओर से ट्रैफिक सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
पुख्ता सूचना प्राप्त होते पर खबर अपडेट जारी