
BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क
हल्द्वानी/ हल्द्वानी में अयोजित बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की द्वितीय वार्षिक बैठक का आयोजन एम बी डिग्री कॉलेज के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० नागेंद्र शर्मा ने की। बैठक में उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकरजी निर्वाण एवं सहायक निदेशक खेल श्रीमती रशिका सिद्धकी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के साथ साथ ओ एन जी सी एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं बैठक में उत्तरकाशी जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष दिनेश नौटियाल और सचिव दुष्यंत राणा को बनाया गया।

बैठक में निम्न प्रस्तावों पर हुई चर्चा –
राज्य के प्रत्येक आयु वर्ग की प्रतियोगिता का कैलेंडर बी एफ आई के कैलेंडर का तुरंत बाद जारी कर दिया जाए।
प्रत्येक वर्ष जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
राज्य स्तरीय लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
बैठक में अगले माह सीनियर प्रतियोगिता करने की संस्तुति की गई प्रतियोगिता के पश्चात एक कैंप लगाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की टीम को तैयार किया जाए
राज्य में बास्केटबॉल खेल के प्रोत्साहन हेतु प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए।
बैठक में अजय राठी, विवेक वर्मा,दिनेश कुमार, सावन महरोत्रा, रमेश लोहनी, हिमांशु मेहता, हरि सिंह महर, सुरेंद्र पाल, राजेश चमोली, हरीश डिगारी, निशांत चन्द, सुमित शर्मा, विवेक मांगलिक, हरीश गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह, नीरज जोशी , दुष्यन्त राणा, दिनेश,राहुल आदि उपस्थित रहे।