कर्नाटक हिजाब विवाद : कॉलेज प्रशासन ने 60 छात्राओं को स्कूल में घुसने से रोका
उडुपी के जी मेमोरियल डिग्री कॉलेज का है मामला
नौगांव/बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को भी कर्नाटक के उडुपी में छात्राओं को और कॉलेज प्रशासन के बीच जोरदार बहस हुई। दरअसल जी शंकर मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली, अंतिम वर्ष की करीब 60 छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची थीं। छात्राओं को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया। छात्राओं से कॉलेज में प्रवेश के लिए हिजाब उतारने को कहा गया। छात्राओं ने ये कहते हुए हिजाब उतारने से इनकार कर दिया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि डिग्री कॉलेजों में किसी प्रकार की वर्दी संहिता नहीं है। कॉलेज प्रशासन ने साफ किया कॉलेज विकास समिति ने नियम तय किए हैं और उन नियमों के तहत हिजाब पहनकर कॉलेज में नहीं घुसा जा सकता। कॉलेज प्रशासन और छात्राओं में जोरदार बहस भी हुई। छात्राओं की मांग थी कि कॉलेज समिति अपना आदेश लिखित में दें। छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने वर्दी संहिता का हवाला देते हुए हिजाब उतारने को कहा लेकिन छात्राएं अड़ गईं, जिसपर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें वापस लौटा दिया।