मोरी,uttarkashi।वेस्ट वॉरियर संस्था देहरादून द्वारा मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के चार गांवो में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें 2500 किलो कचरा एकत्रित किया गया । इस अभियान में स्कूली बच्चों समेत एक विदेशी नागरिक ने भी प्रतिभाग किया।
वेस्ट वॉरियर संस्था द्वारा संचालित गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के चार गांवो में स्वच्छता अभियान के तहत इस बार 2500 किलो अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण के लिए रवाना किया गया।
इस से पूर्व भी संस्था द्वारा सेंचुरी क्षेत्र से 7000 किलो अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण किया जा चुका है जिसमें 1टन कूड़ा हरकीदून से ट्रैक हिमालय व 2 टन कूड़ा एसजेवीएन द्वारा इकठ्ठा कर देहरादून में रिसाइक्लिंग के लिए भेजा गया है सेंचुरी क्षेत्र के दोणी,सट्टा, गैंच्वाड़गांव ,और नैटवाड़ के स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया इस अवसर पर वेस्ट वॉरियर संस्था की संस्थापक इंग्लैंड निवासी अंडर हिल,राजकुमार, सम्राट, भावना, अंजली आदि लोग मौजूद रहे।