दुःखद : बेकाबू कैंटर ने स्कूली छात्र को रौंदा, दर्दनाक मौत
Dehradun। पिथौरागढ़–लोहाघाट हाइवे पर आज सुबह बेकाबू कैंटर ने 11 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छात्र की मौत से परिजनों में मातम पसरा है।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़–लोहाघाट नेशनल हाइवे पर मल्ला बापरू नामक स्थान पर बेकाबू कैंटर ने पांचवीं के छात्र को रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। आज सुबह मृतक हिमांशु (11) पुत्र हरीश सिंह अपने स्कूल प्राथमिक विद्यालय गैरी में आयोजित तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए पहुंचा था। उसके बाद पिथौरागढ़-लोहाघाट एनएच पर तिरंगा रैली गुजरी थी। इसी दौरान सामान से भरे बेकाबू कैंटर ने हिमांशु को मल्ला बापरु के पास बुरी तरह रौंद दिया। और खुद मौके से फरार हो गया। हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मासूम छात्र के शव को कब्जे में लिया है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है। वहीं, मौके से फरार आरोपी कैंटर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई गतिमान है।