तारकोल से भरे 30 ड्रम चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार, चार की तलाश
देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र का है मामला
त्यूणी/नौगांव। पुलिस ने चोरी हुए तारकोल से भरे 05 ड्रमों सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों से 7200 रुपये भी मिले। साथ ही, पुलिस ने इनके पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही, पुलिस चार और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को अजय चौहान निवासी डिमऊ कालसी ने हाजा पुलिस को तहरीर दी थी कि गत मंगलवार को जब वह कालसी से त्यूणी आये तो रास्ते में साइट पर तारकोल से भरे 50 ड्रम रखे थे। मौके से तारकोल से भरे 30 ड्रम गायब थे। इस मामले में सीओ विकासनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष त्यूणी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। शुक्रवार शाम चेकिंग के दौरान वहां से गुजर रहे यूपी के पिकअप वाहन को रोका गया। इससे चोरी के ड्रम मिले। इस वाहन में सवार संजय पुत्र जय सिंह निवासी खटकहेडी रामपुर मनिहारा सहारनपुर और बीर सिंह पुत्र पाल्लाराम निवासी खुडाना ननौता सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
चार और आरोपी फरार : थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में चोरी मामले में शामिल चार और लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल प्रदीप चौहान और जयेन्द्र राणा शामिल रहे।
पुलिस को इनकी तलाश
- अमित उर्फ मित्ता पुत्र सतपाल निवासी जन्धेडी ननौता सहारनपुर यूपी।
- आदित्य निवासी मसरऊ ननौता सहारनपुर यूपी।
- तैयब पुत्र दिलशाद निवासी घाटेडा रामपुर मनिहारा यूपी।
- चीनू पुत्र नामालूम पता निवासी सहारनपुर यूपी।