अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये एसओजी यमुनावैली व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 01 किलो 703 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला सहित 02 तस्करों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम ने पुरोला पेट्रोल पम्प के पास से दो लोगों अचपाल सिंह को 402 ग्राम तथा अनारकली को 1.301 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से कुल 01 किलो 703 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला में धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया पुलिस द्वारा
पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि ये लोग आस-पास के गांवों से माल इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिये उसे विकासनगर में जाकर बेचते हैं। कल भी ये लोग माल को विकासनगर ले जाने के लिये गाडी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनको विफल कर दिया।
अभियुक्त अचपाल सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी डोखरानी तह0 पुरोला व
श्रीमती अनारकली पत्नी स्व0 विशन दास के पास से एक किलो 703 ग्राम अवैध चरस जिसकी बाजार कीमत करीब- 1,70,000 रु आंकी जा रही है पुलिस अधीक्षक ने धरपकड़ करने वाली टीम को ₹10000 पारितोषिक भी इनाम दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला / प्रभारी एसओजी यमुना वैली मोहन कठैत,कुंवर सिंह, मनोज सिंह, अजय दत्त,सुनील जयाड़ा,अनिल तोमर, ओसाफ खान आदि शामिल थे।