पुलिस के आने के बाद हुवा मामला शांत
नौगांव। पुरोला स्थित लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में शराब पीकर घुसे ठेकेदारों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि इन लोगों ने बड़े बाबू के साथ गाली- गलौज कर जरूरी दस्तावेजों को फाड़ दिया। बीच-बचाव करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुवा।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) दफ्तर में कुछ ठेकेदार आ पहुंचे। आरोप है कि ये लोग शराब पिये हुए थे। इनमें से एक ने अधिशासी अभियंता के बारे में पूछा। लेकिन, जब अफसर की गैर हाजिरी का पता चला तो वे बड़े बाबू से अभद्रता पर उतारू होकर गाली-गलौज करने लगे। मामले शांत न होते देख किसी कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है।