उत्तराखंड : नेपाल से हमारा रोटी-बेटी का रिश्ता : मुख्यमंत्री
नेपाली संसदीय दल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
देहरादून। आज मुख्यमंत्री आवास में पड़ोसी देश नेपाल की संसदीय समिति के विधायकों और समन्वयकों ने सीएम पुष्कर धामी से भेंट की। इस दौरान धामी ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा रोटी-बेटी का रिश्ता है। यही विशेषता पीढ़ियों के आपसी रिश्ते एवं दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती प्रदान करती है।
सीएम ने कहा कि नेपाल के डेलिगेशन में वन विभाग, वित्त विभाग, अर्थ समिति सहित बहुत सारी समितियां आई हुई है। उन्होंने अपने बहुत सारे अनुभव साझा किए है और कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नव भारत का निर्माण हो रहा है। एक ऐसा भारत, जिसका कद विश्व पटल पर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। जहां नेपाल की बात है, वह हमारा पड़ोसी देश है। हमारा रोटी बेटी का रिश्ता है भाईचारे का रिश्ता है। सदियों पुराना रिश्ता है। हमारा रिश्ता और अच्छा बने, हमने इन्हीं संबंधों में वार्तालाप किया है। क्योंकि हमारे कुछ सीमांत के क्षेत्र हैं। धारचूला से लेकर उधम सिंह नगर तक जितना बॉर्डर है, उस बॉर्डर के संबंध सहित कई मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया है।