उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने किया जानकीचट्टी और खरसाली का स्थलीय निरीक्षण
अधिकारियों को यात्रा सम्बंधित व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिए निर्देश
अगले माह तीन मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
पुरोला। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा को देखते आज यमुनोत्री यात्रा मार्ग (एनएच134) धरासू बैंड से जानकीचट्टी व खरसाली का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा सम्बंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निमार्ण, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय बिजली की व्यवस्थाओं को यात्रा शुरू होने से पहले सुदृढ़ करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित ने खरसाली स्थित मां यमुना के शीतकालीन प्रवास के परिसर में पहुंचकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा के सफल बनाने, स्वास्थ्य सेवाएं, भीड़ प्रबन्धन, विद्युत, साफ-सफाई, मोबाइल नेटवर्क, पैदल मार्ग मरम्मत कार्य, शौचालय व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया। डीएम ने बड़कोट में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण और अधिक विस्तार एवं परिवर्तन हेतु शासन से यथाशीघ्र अनुमति लेने के निर्देश कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के एई को दिए। उन्होंने जानकीचट्टी में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण कर पार्किंग समतलीकरण, खनेड़ा मे सड़क चौड़ीकरण, पालीगाड़ से फूलचट्टी तक सड़क पर पेचवर्क कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश ईई एनएच बड़कोट राजेश पन्त को दिये। साथ ही एसडीएम बड़कोट को पॉलीगाड़ में पुलिस चौकी निर्माण के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद : एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी जेपी तिवारी, सीओ बड़कोट राजेंद्र भंडारी यमुनोत्री मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राज स्वरूप उनियाल व सचिव सुरेश उनियाल आदि थे।